अमित शाह के बेटे की कंपनी के टर्नओवर में बंपर उछाल, कांग्रेस ने की जांच की मांग

 फाइल फोटो

अहमदाबाद,  

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमितभाई शाह की कंपनी के टर्नओवर में बंपर उछाल को लेकर जांच की मांग की है। कांग्रेस नेता कबिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि 2014 में सरकार बदलने के साथ अमित शाह के बेटे की किस्मत भी बदल गई है।

मीडिया खबरों के अनुसार, कबिल सिब्बल ने कहा कि अमित शाह के बेटे की कंपनी टेम्पल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड मार्च 2013 से मांर्च 2014 तक घाटे में रही। लेकिन 2014-15 में ये कंपनी मुनाफे में आ गई. यानि मई 2014 में कुछ झोल किया गया। जिससे मुनाफा में उछाल आ गई। उन्होंने बताया कि मुनाफा था 18,728 रुपये और कंपनी का कुल राजस्व था सिर्फ 50,000 रुपये। लेकिन असल बदलाव 2015-16 में हुआ, जब कंपनी का टर्नओवर 80 करोड़ हो गया। एक साल में टर्नओवर में ये बढ़ोतरी 16,000 गुना रही।

कपिल सिब्बल का कहना है कि इसके साथ ही इस कंपनी को लोन मिलने लगे। राजीव खांडेलवाल नामक एक शख्स ने अपनी फाइनेंशियल कंपनी से टेम्पल इंटरप्राइजेज को 15.78 करोड़ का लोन दिया। इसके बाद अक्टूबर 2016 में टेम्पल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड बंद हो गई है और इस कंपनी के बंद करने की वजह बताई गई इसका घाटे में चलना।

कपिल सिब्बह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के किसी नेता पर 10 लाख की भी गड़बड़ी होती है तो उनके पीछे सीबीआई, ईडी लगा देते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि अब सीबीआई और ईडी कहा है। पीएम कहा हैं। कपिल सिब्बल ने अमित शाह के बेटे की दूसरी कंपनी कुसुम फिनसर्व को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। इस कंपनी में जय अमितभाई शाह का शेयर 60 फीसदी है. इस कंपनी को भी राजेश खंडेलवाल ने लोन दिए हैं।

कपिल सिब्बल ने कहा कि गड़बड़ी हुई है या नहीं ये तो जांच से पता चलेगा, फिलहाल हम जांच की मांग कर रहे हैं। मैं पीएम से ये जानना चाहता हूँ कि क्या अब आप सीबीआई को जांच सौपेंगे? जिसके नाम में जय अमित शाह लगा हो उसे कौन गिरफ्तार करेगा? हालांकि इस पूरे मामले पर अमित शाह के बेटे जय अमितभाई शाह या अमित शाह की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *